Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

मानगो थानेदार और गुजरात एटीएस डीएसपी की सक्रियता से पकडा़या माजिद

जमशेदपुरःमुंबई बम धमाकों का प्रमुख साजिशकर्ता और 24 साल से फरार अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का करीबी अब्दुल माजिद जमशेदपुर से गिरफ्तार हुआ है.इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात एटीएस को माजिद के जमशेदपुर में छिपे होने की सूचना मिली,जिसके बाद गुजरात एटीएस के डीएसपी के नेतृव में दो दिन पूर्व ही गुजरात एटीएस की टीम ने जमशेदपुर एस.एस.पी एम.तमिलवानन से संपर्क किया.एस.एस.पी ने मानगो थानेदार विनय कुमार को टीम के साथ छापेमारी का निर्देश दिया.

इसके बाद एटीएस ने थानेदार के साथ मिलकर मानगो थाने के निकट कल शाम को ही चेकिंग शुरु की.मानगो थानेदार विनय कुमार को पता चला कि माजिद अपने सभी दस्तावेज में नाम-पता और हुलिया बदलकर घूम रहा है.इसके बाद थाने के निकट चेकिंग में फोर्ड गाडी़ से मानगो पुल से मानगो बाजार जाने के क्रम में एटीएस और जमशेदपुर पुलिस की सक्रियता से माजिद को पकडा़ गया.

कल शाम जिस समय वह पकडा़ गया उस समय वह ग्रे रंग के फोर्ड गाडी़ में अकेला ही था.गुजरात पुलिस को पक्की सूचना मिली थी कि वह नाम-पता और माता-पिता का नाम बदल कर 1 साल से मलेशिया से आकर जमशेदपुर के मानगो में ही रह रहा है.

माजिद मूलतः केरल का रहने वाला है और 1996 में 106 पिस्टल,750 पीस कारतूस और 4 किलो आरडीएक्स के सप्लायर के रुप में उसका नाम एक केस में आया था,जिसके बाद से वह कभी दुबई,तो कभी पाकिस्तान तो कभी मलेशिया में पासपोर्ट और अन्य दसातावेजों में नाम पता और हुलिया बदलकर घूमता रहता था.

जमशेदपुर में वह कमाल के नाम से पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज बनाकर रह रहा था.माजिद जब एक डेढ़ साल से मलेशिया से आकर जमशेदपुर के मानगो में रह रहा था तब गुजरात एटीएस को हाल ही में पक्की जानकारी मिली.इसके बाद एटीएस ने जमशेदपुर एसएसपी की मदद से माजिद को गिरफ्तार किया.

गुजरात एटीएस इसे बहुत बड़ी उपलब्धि मान रही है ऐसा माना जा रहा है कि माजिद के पकड़ में आने के बाद दाऊद के भी कई राज अब खुल सकेंगे.

Related Post