Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

कोरोना काल के इस महामारी में सांता क्लॉस भी अपने गिफ्ट बदल कर आए हैं इस बार चॉकलेट की जगह मास्क और सेनीटाइजर ने ले ली है ,जाने

जमशेदपुर कोरोना काल के इस महामारी में सांता क्लॉस भी अपने गिफ्ट बदल कर आए हैं इस बार चॉकलेट की जगह मास्क और सेनीटाइजर ने ले ली है हर साल की भांति इस साल भी माधुरी दीक्षित फैन पप्पू सरदार सांता क्लॉस की वेशभूषा में निकले और जनता के बीच गिफ्ट के रूप में मास्क और सैनिटाइजर बाटे वहीं इस पूरे कार्यक्रम के तहत JNAC के स्पेशल अफसर कृष्णा प्रसाद ने अपने जमशेदपुर के ब्रांड एंबेसडर पप्पू सरदार की इस पहल की सराहना की साथ ही साथ यह भी कहा कि इस तरह के लोग अगर समाज में सोचना चालू कर दे तो कोरोना काल की लड़ाई हम आसानी से जीत जाएंगे क्योंकि इंग्लैंड में जिस तरह से कोरोना के नए रूप ने विकराल रूप धारण कर लिया है इसे बचा जा सकेगा

वही माधुरी दीक्षित फैन पप्पू सरदार का कहना है कि इस परिस्थिति में लोगों को जागरूक करना भी बहुत जरूरी है क्योंकि कोरोना जमशेदपुर में अपना पाव फिर से ना पसार सके जिसको लेकर के मैं सांता के भेष में लोगों के बीच जागरूक करने का प्रयास कर रहा हूं और सैनिटाइजर और मास्क के साथ बच्चों को चॉकलेट भी बांट रहा हूं

 

Related Post