Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

श्री श्याम सेवा संघ सोनारी के द्वारा श्री श्याम वार्षिक महोत्सव का आयोजन

जमशेदपुर दिनांक 21दिसंबर सोमवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर सोनारी (जूनियर कार्मेल स्कूल ) के पास मनाया गया.. इस वर्ष सरकार द्वारा दी गई गाइड लाईन का पालन करते हुए कार्यक्रम मे सभी सदस्य मास्क सोशलडिस्टेंस का पालन किया एवं कार्यक्रम को सांकेतिक रूप से किया.. कार्यक्रम मे लोहनगरी के अलावा धनबाद से विक्की छाबड़ा को बाबा के दरबार मे हाजरी लगाने के लिए आमंत्रित किया गया..

पंडित बिपिन पाण्डेय ने कार्यक्रम की बिधिवत पूजा करवाई.. इस कार्यक्रम मे श्याम सेवा संघ के सक्रिय सदस्य -अशोक दीवान, जीतेन्द्र साबू, अमित अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, संदीप मित्तल, समीर दीवान, राजेश टोड़ी, अजय मित्तल, राकेश अग्रवाल, रुपेश जैन, महाबीर अग्रवाल, अजय मित्तल, मनीष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, नीरज पटवारी एवं बिकेश दीवान की अहम् भूमिका थी

Related Post