Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था हो-अनिल मोदी।

जमशेदपुर-22 दिसंबर। भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने शहर में बढ़ती हुई ठंड में आम लोगों को ठंड से निजात दिलवाने के लिए शहर के चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग जिला प्रसाशन से की है।उन्होंने कहा कि लोग कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहें है।और सरकार मूक दर्शक बन कर देख रही है।उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को बनें एक वर्ष हो गए है परंतु जनहित के मुद्दों पर यह सरकार लगातार असंवेदनशील रही है।चाहे कोरोना काल में महामारी के नियंत्रण का मामला हो,अथवा प्रवासी श्रमिको के नियोजन का मामला हो हर मौके पर सरकार फेल साबित हुई है।उन्होनें कहा कि जमशेदपुर जैसे विकसित शहर में भी स्थिति दयनीय है,जबकि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जमशेदपुर के है।उन्होंने साकची में हुई अगलगी की घटना पर चुटकी लेते हुए कहा कि घटना के दो दिनों के बाद स्वास्थ्य मंत्री को पीड़ितों से मिलने की फुरसत मिली।यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।उन्होंने सरकार से मांग की की अविलंब शहर के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाए,वंचितों के बीच कंबल वितरण हो एवं सभी रैन बसेरा को दुरुस्त किया जाए ताकि वंचित लोगों को ठंड निजात मिल सके।

Related Post