रामगढ़
डीएसपी के नेतृत्व में एक महीने में में ही तीन बड़े आपराधिक मामले पर की गई खुलासा।। रामगढ़ : रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार निर्देश पर गुप्त सूचना के आलोक में मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम गठन करते हुए गोला थाना क्षेत्र के रामगढ़-बोकारो मार्ग(एनएच-23) में मठवाटांड़ स्थित दामोदर रेस्टोरेंट में सोमवार को बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे पांच अपराधियों को एक देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गोला थाना कांड संख्या 139/2020 दिनांक 22.12.2020 धारा 399/ 402 भ.द.वी.एवं बीए/26/35/ आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गोला थाना में मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने प्रेस वार्ता करते हुए मंगलवार को बताया कि
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7UGiRKPzZy0[/embedyt]
गिरफ्तार अपराधियों मेंं मुनेश्वर महतो, अकबर अंसारी और राहुल कुमार इनका बड़काकाना थाना में कई बड़े घटनाओं का आपराधिक मामला दर्ज है। ये टीपीसी के नाम पर लेवी वसूली करते थे। बड़काकाना रेलवे जंक्शन में लाईन बिछाने के काम लगे क्लासिक इंजिकॉम की मशीनों को आग लगाने के मामले में राहुल कुमार महतो पिता प्रितलाल महतो 24 वर्ष, मुनेश्वर महतो उर्फ टेकला पिता जयनंदन महतो 23 वर्ष और अकबर अंसारी पिता रकीब अंसारी 30 वर्ष पर बड़काकाना कांड संख्या 226/14 और इसी थाना में कांड संख्या 229/14 आर्म्स एक्ट का वांंछित आरोपी है। जबकि छोटू कुमार महतो पिता कलसु महतो 19 वर्ष, दिवाकर मुंडा पिता उधेश्वर मुंडा उम्र करीब 20 वर्ष इनके संपर्क मेंं आकर आपराधिक घटना को अंजाम देने में जुट गए थे। सभी आरोपी बड़काना तेलियातु बस्ती निवासी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था।उनके द्वारा लाई गई दो मोटरसाइकिलें JH 24E-0416 टीवीएस आपाची और JH24C- 4252 होंडा होरनेट के अलावा एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि पुछताछ में मुनेश्वर महतो के निशान देही पर झाडियों में फेंक दिया गया देेेेशी कट्टा और दो जिंंदा कारतुस बरामद कर लिया गया।उन्होंने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद होटल मेंं की गई छापेमारी के दौरान सभी खा पी रहे थे। तभी पुलिस को आते देख चारो लोग फिल्मी तरीके से होटल की छत से कुुुद गए जिसमें तीन लोगों के पैैरों में चोटें आईं हैं। तात्कल प्राथमिक उपचार गोला सीएचसी केंद्र में कराया गया।कि।छापामारी दल में गोला थाना प्रभारी बैजनाथ ओझा,अ.नि.विक्रम सिंह व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
रिपोर्ट-मिथलेश कुमार,रामगढ़।