Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

एन आई ए ने नक्सलियों के बिरुद्ध की बड़ी करवाई,एनआईए ने टीएसपीसी कमांडर की अचल संपत्ति की बिक्री पर लगाई रोक

अन्य नक्सलियों की अवैध संपति की जा रही खोज,जल्द होगा खुलासा

प्रारंभिक दौर में जोनल कमांडर विकास की पत्‍नी बेच रही थी लाखों की जमीन

चतरा : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के जोनल कमांडर विकास गंझू के अचल संपत्ति की बिक्री पर रोक लगा दी है। केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने इस बाबत जिला प्रशासन को एक पत्र भेजा है।

जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के मरगाडा गांव निवासी रामदेव गंझू का पुत्र विकास गंझू उर्फ वरुण उर्फ अविनाश उर्फ दशरथ गंझू तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का आधार स्तंभ माना जाता है। वह एक जमाने में भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य था। बाद में संगठन छोड़कर टीएसपीसी में शामिल हो गया। एनआईए ने पलामू जिले के पांकी थाना कांड सख्या 157/2017 दिनांक 23 नवंबर 2017 और एनआईए अनुसंधानवाद संख्या 23/2018 में उसे नामजद अभियुक्त बनाते हुए उसके विरूद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है।

जोनल कमांडर की चल और अचल संपत्ति की पड़ताल करते हुए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने खरीद-बिक्री अथवा हस्तांरण पर रोक लगा दी है।

एनआईए के पत्र में कहा गया है कि सदर प्रखंड के पकरिया गांव थाना संख्या 174, खाता नंबर 13, प्लाट संख्या-22 रकबा आठ डिसमिल जमीन उसकी पत्नी जयंती देवी के नाम पर है।

उक्त भूमि की बिक्री व नाम हस्तानांतरण पर रोक लगा दी गई है। सूत्रों ने बताया कि जयंती देवी उक्त भूमि को लाखों रुपये में बिक्री करने वाली थी। एनआईए का पत्र 19 दिसंबर को जिला प्रशासन को मिला है। पत्र मिलते ही उस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। चतरा जिला के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के जितने भी मामले की जांच एनआईए कर रही है, उन सभी की अचल संपत्ति चिह्नित करते हुए उसकी खरीद-बिक्री अथवा हस्तानांतरण पर रोक लगा रही है।

जिले में अन्य सक्रिय प्रतिबंधित संगठन के नक्सलियों की संपति का खोज बीन बड़े पैमाने गोपनीय तरीके से की जा रही।

रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान

Related Post