Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद पहुंचे मृतक के घर और परिवारों को दिया सहानुभूति

गिरिडीह: – महेशलूंडी मुफ्फसिल की अत्यंत दुःखद घटना में दिवंगत रंजीत साव के घर पर सहयोगी संग पहुंचे गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद । शोक संतप्त परिजन से मिलकर ढाढस बंधाया उनके मां की हालत देखकर विचलित हो गए डॉ अहमद कहे पीड़ित परिवार के संग हूं । प्रशासन दोषी के ऊपर कठोर कार्रवाई करें। : डॉ सरफराज अहमद गांडेय विधायक। साथ में महेशलूंडी मुखिया जी महेश लूंडी गिरिडीह के हृदय विदारक घटना रंजीत साव के हत्या मामले में गांडेय विधायक डॉ साहब उनके घर परिवार के सदस्यों से मिले एवं कहे ऐसी घटना से अत्यन्त दुःखी हूं । उनकी मां से मिलकर डॉ साहब विचलित हो गए। कहे में सदैव इस पीड़ित परिवार के साथ हूं। जिसने भी ऐसी घटना को अंजाम दिया है । उसे कानून कठोर सजा देगी। प्रशासन अपना कार्य कर रही है सम्बन्धित मामले में गिरिडीह पुलिस अधीक्षक जी से बात कर जानकारी भी लिए। कहे हमसे जो भी मदद होगी हर समय परिवार के सदस्यों के लिए तैयार हूं। साथ में मुखिया जी छक्कु साव जी, पूर्व मुखिया अर्जुन रवानी, निजाम अंसारी, समेत अन्य लोगो साथ थे। दीपक पाठक,, गांडेय ,मुफ्फसिल।

डिंपल के साथ प्रिंस झा की रिपोर्ट

Related Post