Ranchi: सर्दी ने तेजी से रंग दिखाना शुरू कर दिया है. तापमान तेजी से गिर रहा है. झारखंड की राजधानी रांची से सटे कांके क्षेत्र का न्यूनतम तापमान गिरकर 4.4 डिग्री सेल्सियस हो गया है. आने वाले दिनों में और गिरावट दर्ज किये जाने की संभावना है. तापमान में आ रही कमी को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. बच्चे और बूढ़ों का खास तौर पर ख्याम रखने की जरूरत है.