गिरिडीह
आज यानि शनिबार को गिरिडीह जिला झारखण्ड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में पार्टी के कद्दावर नेता स्वर्गीय सलखन सोरेन जी की तीसरी पुण्यतिथि पूरे श्रद्धाभाव से मनाई गयी इस अवसर पर गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ,डॉ सरफ़राज़ अहमद विधायक गांडेय,जिला अध्यक्ष संजय सिंह सहित उपस्तिथ नेतागण एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वर्गीय सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई मौके पर उपस्तिथ वरिठ नेतागण द्वारा स्वर्गीय सोरेन के पार्टी के प्रति समर्पित भाव से किये गए कार्यों को बताया गया एवं उनके बताये गए रास्ते पर चलने की कार्यकर्ताओं से अपील की गयी इस मौके पर विधायक सदर गिरिडीह सुदिव्य कुमार सोनू जिला अध्यक्ष संजय सिंह के अलावा पार्टी के शाहनवाज़ अंसारी प्रमिलामेहरा महलाल सोरेन गोपाल शर्मा अभय सिंह रॉकी सिघ महताब मिर्ज़ा समेत पार्टी के कई गणमान्य लोग उपस्तिथ थे
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट