घाटशिला थाना क्षेत्र के तमाकपाल गांव के समीप एन एच 18 पर शुक्रवार की सुबह डिवाइडर को छोड़ते हुए ट्रक पुलिया के नीचे जा घुसा। जिससे ट्रक चालक को जख्मी हो गया। घाटन के संबंध ट्रक चालक ने बताया कि हाबडा से मैगजीन पत्थर लोड कर राउरकेला जा रहा था । तमाकपाल के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर डिभाडर से टकराते हुए पुलिया के निचे जा गिरी जिसमें हल्की चोटें आई हैं । घटना की सूचना मिलते ही घाटशिला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायल चालक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है ।
घाटशिला कमलेश सिंह