गिरिडीह बीजेपी जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के खिलाफ कार्यकर्ताओं का विरोध जारी है इसी कड़ी में बुधवार को जहाँ एकऔर बीजेपी गिरिडीह इकाई द्वारा हेमंतसोरेन सर्कार पांच सूत्री मांगों को ले कर प्रदर्शन किया गया वहीँ संगठन में महिलाओं को जगह नहीं दिए जाने के विरोध में गिरिडीह महिला मोर्चा की अध्यक्षा के नेतृतवमें स्थानीय झंडा मैदान से ले कर टावर चौक तक हाथों में तख्तियां ले कर बीजेपी गिरिडीह जिला अध्यक्ष महादेव दुबे के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया इस मौके पर बीजेपी की नीतू शोला प्रेमा तिवारी रीना मंडल सहित बीजेपी महिला मोर्चा की कई सदस्य मौजजूद थी
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट