Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

लापता पुत्र की तलाश के लिए पिता ने प्रशासन से लगाई गुहार।

चंदवा : कामता पंचायत के दामोदर के रहने वाले रवि उरांव पिता कोला उरांव लगभग 34 वर्ष दिनांक 30 / 11 / 2020 दिन सोमवार सुबह से लापता है।

पिता कोला उरांव के द्वरा बताया गया की रवि उरांव पिला हल्का ब्लू रंग का चेक शर्ट व लाल रंग का हवाई चप्पल पहना हुआ है।

बता दें कोला उरांव विकलांग है वह बैसाखी के सहारे चलता है। अपने बेटे के गुम हो जाने के कारण उसके तलाश में दर दर भटक रहा है।

कोला उरांव ने अपने रिश्तेदार व परिचित के यहां खोजबीन किया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। अंत में कोला उरांव ने चंदवा प्रशासन को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।

राजन कुमार संवाददाता चंदवा ब्यूरो बबलू खान (लातेहार)

Related Post