घाटशिला:-
26 नवंबर से पूरे देश के किसान, अपनी मांगों को लेकर के दिल्ली एवं दिल्ली बॉर्डर पर जो धरना प्रदर्शन कर रहे हैं एवं अपने हक के लिए वीरता पूर्वक संघर्ष कर रहे हैं, उन्हीं के समर्थन में एवं सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ और सहादत खुदीराम बोस के जन्मदिवस के दिन , मौके पर एसयूसीआई ( कम्युनिस्ट ) के द्वारा गोपालपुर फाटक से एक रैली निकाली गई। रैली मेन रोड होते हुए स्टेशन चौक जाकर सभा में बदल गया l सभा को संबोधित करते हुए कन्हाई बारिक एवं अन्य वक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना काल की आड़ में, सरकार एक के बाद एक किसान विरोधी, मजदूर विरोधी, छात्र विरोधी,जनता विरोधी काला कानून पास करती जा रही है । एवं सभी सरकारी क्षेत्रों का निजीकरण, कॉर्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए कर रही है l दरअसल यह सरकार कॉर्पोरेट द्वारा बनाई गई सरकार है इसीलिए उसी के हित में अभी हमारा देश के कृषि व्यवस्था को बड़ी तेजी से निजीकरण के तरफ ढकेल रही है l सरकार पूरी तरह से मंडी व्यवस्था ( APMC) एवं एमएसपी (MSP) को खत्म कर रही है l
बीजेपी आईटी सेल तथा बीजेपी पोषित न्यूज़ चैनलों, जो किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए जो प्रोपेगेंडा चला रही है, उसकी कड़ी निंदा की गई l रैली में मुख्य रूप से
पान मोनी सिंह, तपन मित्रा, कृष्णा साहू, मिली मित्रा, सविता बॉस, कन्हाई बारीक, सरला मुंडा, सत्य रंजन, दीपक, धानु, बबली ,मानस, अर्जित, सुमन, रोशन ,झरना, किशोर ,काशीनाथ, हरीराम ,राहुल, ललिता, लिजा ,वरुण , श्यामल ,रूबी ,विवेक एवं आरती समेत कई लोग शामिल थे ।
घाटशिला कमलेश सिंह