Sun. Sep 8th, 2024

चलती है गाड़ी उड़ती है धूल

चंदवा : चंदवा बालूमाथ मुख्य मार्ग पोस्ट ऑफिस गैरेज लाइन के पास लोग बरसात खत्म होते ही मोटर गाड़ियों के चलने से उड़ने वाली धूल से परेशान रहते हैं।

पहले यहाँ पर हिंडाल्को टोरी साइडिंग प्रबंधन के द्वारा यहाँ के सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया जाता था।जिससे यहाँ के स्थानीय लोगों एवं पैदल चलते राहगीरों को धूल से राहत मिलता था।वर्तमान में जल छिड़काव नहीं होने से सड़क के किनारे रहने वाले स्थानीय लोग एवं दुकान दारों में रोष है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RQKQcbc7K3M[/embedyt]

इधर स्थानीय नागरिक विपिन तिवारी ने कहा के सड़क पर उड़ते धूल के कारण लोगों में कई बीमारियां होने का खतरा भी रहता है व विपिन तिवारी ने यह भी कहा की चंदवा प्रशासन से आग्रह है सड़क में जल छिड़काव की व्य्वस्था कराई जाए।

राजन कुमार संवाददाता चंदवा ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट(लातेहार)

Related Post