Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

मायुमं ने एमजीएम हॉस्पिटल में लगाया शीतल एवं गर्म पेयजल अमृत धारा 

जमशेदपुर। जल ही जीवन है, जल है तो कल है, स्वच्छ जल ही अमृत हैं अभियान के तहत शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा टाटानगर द्धारा एमजीएम हॉस्पिटल के बी ब्लॉक के पास 34वीं अमृत धारा (शीतल, नर्मल एवं गर्म पेयजल केंद्र) का उद्घाटन कर समाज को समर्पित किया गया। इस अमृत धारा को शहर के सखियों की उड़ान नामक महिला समूह के सौजन्य से बनाया गया हैं। जिसका उद्घाटन एमजीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार, उपाधीक्षक डॉक्टर नकुल चैधरी, समाजसेवी अरुण बाकरेवाल एवं सखियों की उड़ान से समाजसेविका कुमुद अग्रवाल, सकून बजाज, बिना खिरवाल, देवी खेमका एवं निर्मला पसारी ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष विष्णु गोयल ने बताया कि मायुमं स्टील सिटी शाखा का यह 34वीं स्थायी अमृत धारा है जो कि निरंतर कार्यरत है और समाज मे अपनी सेवा प्रदान कर रही है। मंच संचालन एवं स्वागत उद्गार सचिव प्रशांत अग्रवाल ने दिया। अमृत धारा के संयोजक नवनीत बंसल का विशेष अभिवादन एवं बधाई जिनके निरंतर परिश्रम के कारण समाज हित में यह कार्य संभव हो पाया। मौके पर प्रमुख रूप से अरुण गुप्ता, मनीष बंसल, पंकज संघी, सुमीत देबुका, मोहित मुनका, निर्मल पटवारी, अंकुर मोदी, मोहित शाह, विकास अग्रवाल, अंकित बजाज और आलोक केवलका आदि मौजूद थे।

Related Post