लातेहार// दहशत में ग्रामीण जंगली हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, फसलों और अनाज को किया बर्बाद
हेरहंज ब्लॉक क्षेत्र के हुन्द्रा गांव में मंगलवार की रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने खेतों में लगी फसलों और अनाज को बर्बाद कर दिया। रखे धान को भी खा गए। साथ ही फसलों को तहस-नहस कर दिया। झुंड में 8 की संख्या में हाथी है। गांव में हाथियों के आने से ग्रामीण काफी दहशत में हैं।
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट