लातेहार
लातेहार जिले में अल्पसंख्यक छात्रवृति घोटाला में उपायुक्त अबु इमरान ने कार्रवाई की । उपायुक्त श्री इमरान ने कल्याण विभाग में पदस्थापित कल्याण पर्यवेक्षक पूर्ण शंकर भगत के सभी अधिकार को जब्त करने का निर्देश दिया है। साथ ही जांच में दोषी साबित होने पर निलंबित करने के साथ विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है। उपायुक्त अबु इमरान ने बताया कि अल्पसंख्यक छात्रवृति घोटाला की, गठित टीम द्वारा जाँच किया जा रहा है । जिसमें प्रथम दृष्ट्या कल्याण पर्यवेक्षक पूर्ण शंकर भगत दोषी पाए गए है। जिसको लेकर कार्रवाई की गई है, उनके सारे अधिकार को जब्त कर लिया गया हैं।
दोषियों पर होगी कार्रवाई…. उपायुक्त
उपायुक्त अबु इमरान ने कहा है कि अल्पसंख्यक घोटाला की जांच की जा रही है,जांच में जो भी दोषी पाए जाएगें उन पर प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए कानूनी कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि बच्चों का हक छीनने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट