Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

Sunny Deol Tests Positive for COVID-19: बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल की कोरोना वायरस रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Sunny Deol Tests Positive for COVID-19: बीजेपी सांसद और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में थे जहां उनकी कोरोना की जांच कराई गई. इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सनी देओल ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और नियमों का पालन कर रहे हैं.

सनी गुरदासपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. सितंबर के महीने में वो गुरदासपुर (Gurdaspur) भी पहुंचे थे जहां उन्होंने कोविड-19 महामारी तथा अन्य मुद्दों पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की थी.

इसी के साथ उन्होंने लोगों के बीच इस बीमारी को लेकर जागरूकता भी फैलाई थी.

बताया जा रहा है कि वो करीब 6 महीने के बाद गुरदासपुर पहुंचे थे. यहां कोरोना से बचाव के कामकाज की देख-रेख करने के बाद एक्टर ने ट्वीट कर कहा था, “कोरोना पर लोगों को जागरूक करने और गुरदासपुर की कानून व्यवस्था की स्थिति पर एसएसपी से सकारात्मक बातचीत हुई.”

गौरतलब है कि सनी पर अक्सर आरोप लगते आए हैं कि सांसद बनने के बाद से ही वो ज्यादातर अपने क्षेत्र से गायब रहते हैं. कई दफा उनके नाम के मिसिंग पोस्टर्स भी लगाकर विरोधियों ने उनके खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है.

Related Post