Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

सतगुरु नानक परगटेया मिटी धुंध जग चानन हुआ

गिरिडीह: सतगुरु नानक परगटेया मिटी धुंध जग चानन हुआ आज ही के दिन 551 वर्ष पूर्व सिखों के दसवें गुरु यह कहा जाए सभी धर्म के सर्वमान्य गुरु गुरु नानक देव जी ने पृथ्वी पर अवतार लिया था इसी प्रकाश पर्व को लेकर सोमवार को गिरीडीह के प्रमुख गुरुद्वारे में परंपरागत तरीके से धार्मिक आयोजन किया गया विदित हो कि गिरीडीह में सिख समाज द्वारा पूर्व से ही गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को चरणबद्ध तरीके से मनाया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष कोविड-19 को लेकर सरकारी गाइडलाइन के अनुसार इस गुरु पर्व को मनाया गया। इस प्रकाश पर्व के मद्देनजर शुभ जयंती के अवसर पर सबसे पहले लगातार चल रहे अखंड पाठ का समापन किया गया इसके उपरांत गिरीडीह के रागी जत्थे समेत धनबाद से आए रागी जत्था द्वारा अभूतपूर्व कीर्तन किया गया जिसको सुनकर सभी साध संगत मंत्र मुग्ध हो गए। वही मौके पर गिरीडीह सदर विधायक सुदेश कुमार सानू गीत गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका माथा टेका तथा गुरु आशीष प्राप्त की वहीं मौके पर उपस्थित सदस्यों समेत विधायक समेत कमेटी द्वारा सरूपा प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही पहले पंगत फिर संगत के आधार पर कोविड-19 का पालन करते हुए लंगर का आयोजन किया गया। इस पूरे गुरु पर्व को सफल पूर्वक करने मैं श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान डॉ गुणवंत सिंह मंगिया सचिव नरेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह सलूजा, गुरदीप सिंह बग्गा, मनीष सिंह सलूजा, बंटी सिंह सलूजा, जोरावर सिंह सलूजा, परमजीत सिंह दुआ, डिंपी खालसा, रानी सलूजा, सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।

डिंपल के साथ प्रिंस झा की रिपोर्ट

Related Post