Breaking
Thu. May 29th, 2025

विद्यालय संस्थान ने किया कंबल का वितरण।

चंदवा। बाल श्रृष्टि सेवा संस्थान समिति ने विद्यालय परिसर में असहायों के बिच कंबल का वितरण किया, इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष बाबर खान,

प्रधानाध्यापक मनोज कुमार पप्पु, रामयश पाठक, रवि डे, सत्येन्द्र यादव, बबलु कुमार सोनी, मोहनीस कुमार, मुकेश सिहं

विक्की खान ने कहा है कि पड़ रही कड़ाके कि ठंढ से गरीब असहाय ठिठूर रहे थे, ठंढ से बचाने के लिए उन्हें कंबल की आवश्यकता थी, यह महसूस करते हुए समिति कंबल का वितरण कर रही है, सत्तर जरूरत मंदों के बीच कंबल बांटा गया, कंबल पाकर गरीब काफी हर्षित थे, मौके पर विद्यालय परिवार सहित कई लोग उपस्थित थे।

राजधानी न्यूज़ ब्यूरो बब्लू खान चंदवा (लातेहार)

Related Post