Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

चतरा : जिले में दो अन्तराजिय अफीम तस्कर को सात किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया! गिद्धौर निवासी चार अफीम पैडलर के विरुद्ध सदर थाना में मामला दर्जे

चतरा: कंटेनर में छिपाकर हो रही थी तस्करी, सात किलो अफीम बरामद, दो गिरफ्तार,चार बिरुद्ध छापामारी जारी!

चतरा पुलिस ने कंटेनर ट्रक में छिपाकर अफीम की तस्करी करने वाले ट्रक चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने ट्रक से सात सौ किलो अफीम बरामद की है!

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के प्राप्त गुप्त सुचना के अनुसार एक छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों के द्वारा त्वरित कार्रव करते हुए ग्राम किशुनपुर पेट्रोल पम्प के पास चेकिंग किया गया जहाँ पर एक कंटेनर गाड़ी सं NLO1Q – 3658 से सात किलोग्राम अफीम बरामद किया गया!

पकड़े गए ट्रक चालक की पहचान बानदा जिला (उत्तर प्रदेश) निवासी राजा प्रसाद पिता श्रीराम स्वरूप और खुशीनगर जिला निवासी सैलेश यादव पिता मोहर यादव के रूप में हुई है!

गिद्धौर के निवासी चार पैडललर संदीप वर्मा ,पिंटू दांगी ,सुरेन्द्र दांगी,एव सुमन राणा के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्जे किया गया,एस डी पी ओ के बिरुद्ध अनुसंधान जारी है इस कांड में जिनकी संलिप्ता पाई जाएगी उसके बिरुद्ध करवाई की जायेगी!

राजधानी न्यूज़ लातेहार जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post