विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत राजेंद्र मध्य विद्यालय, रोड नंबर 1 प्राथमिक विद्यालय सहित दर्जनों बूथों का निरीक्षण उप मुखिया सुनील गुप्ता ने किया।
निरीक्षण के दौरान उप मुखिया सुनील गुप्ता ने बताया कि कुंवर सिंह मैदान सेंटर वाले दो बुथ का स्थानांतरण राजेंद्र मध्य विद्यालय और रोड नंबर 1 स्थित प्राथमिक विद्यालय में कर दिया गया है। बूथो पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और सुधार के लिए निःशुल्क फोर्म मुहैया कराकर लोगों से भर कर लिया जा रहा है। यह अभियान रविवार को भी जारी रहेगा। छुटे हुए मतदाता रविवार को भी अपने-अपने बूथों पर आवेदन दे सकते हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने वाला फॉर्म 6, नाम काटने वाला फॉर्म 7, सुधार करने के लिए 8 और एक ही विधानसभा क्षेत्र में स्थान परिवर्तन के लिए फॉर्म 8 ए भर सकते हैं।