गिरिडीह
सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी की जयंती को ले कर श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह द्वारा मंगलवार से प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में बुधवार को भीपंजाबी मोहल्ला गुरूद्वारे से प्रभात फेरी निकाली गई जो तमाम सिख सांगत के साथ भजन कीर्तन करते हुए बर्मासिआ स्तिथ सिख श्रद्धालु के आवास पहुंची जहाँ परम्परागत रूप से उनका स्वागत सत्कार किया गया इस मौके पर मौजूद श्री गुरु सिंह सभा के सचिव नरेंदर सिंह शम्मी ने बताया की प्रकाश पर्व को ले कर 24से 28तक प्रभात फेरी निकली जाएगी तथा 29और 30नवंबर को स्टेटों रोड स्तिथ मुख्यगुरुद्वारा में कीर्तन आदि का कार्यक्रम किया जायेगा वहीँ मौके पर मौजूद सरदार अमरजीत सिंह सलूजा ने भी सबंधित जानकारी दी इस प्रभात फेरी में प्रधान गुणवंत सिंह माँगिआ गुरुदीप सिंह अजिंदर सिंह गुरुमीत कौर सहित कई श्रद्धालुगण मौजूद थे
चन्दन के साथ डिम्पल की रिपोर्ट