Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

कांग्रेस नेता सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ट्रेड यूनियन के स्तम्भ कोयलांचल के लाल दिवंगत ओमप्रकाश लाल जी का दो मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई

गिरिडीह

आज 24/11/20 मंगलवार, बनियाडीह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की ओर से क्षेत्रीय सचिव एन.पी. सिंह ‘बुल्लू बाबू’ के आवासीय कार्यालय बनियाडीह, गिरिडीह में श्रद्धांजलि शोकसभा आयोजित कर पूर्व मंत्री-विधायक, कांग्रेस नेता सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ट्रेड यूनियन के स्तम्भ कोयलांचल के लाल *दिवंगत ओमप्रकाश लाल जी* का दो मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। एकाएक ओपी लाल जी का हम सबों के बीच से चलें जाना अत्यंत दुखद है। ओपी लाल जी अपने राजनीतिक जीवनकाल में लगभग चार दशक तक कोयलांचल क्षेत्र में मजदूर नेता के रूप में एक अपनी कोयला मजदूरों की आवाज वाली पहचान बनायें थे, एक सुलझे हुए, विनम्रता, शालीन नेता और मजदूर हित के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया उनके कार्यो के लोग हमेशा याद रखेंगे। उनके निधन से राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ, इंटक परिवार कांग्रेस परिवार सहित मजदूर जगत काफी दुखी एवं मर्माहत है। शोकसभा में मुख्य रूप एन.पी. सिंह ‘बूल्लू बाब’, बलराम यादव, मदनलाल विश्वकर्मा, संतोष कुमार,आर.पी.जयसवाल,एस एंथोनी, अर्जुन मंडल, इकबाल अंसारी, मनीर अंसारी, तारकेश्वर सिंह, अभिषेक गुप्ता, बासदेव मंडल आदि सहित शामिल हुए।

गिरिडीह से चन्दन के साथ डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post