Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

श्री टाटानगर गौशाला , जुगसलाई स्थित गुख्य गौशाला परिसर में 101 वा गोपाष्टमी समारोह का आयोजन किया गया

दिनांक 2211.2020 , रविवार को श्री टाटानगर गौशाला , जुगसलाई स्थित गुख्य गौशाला परिसर में 101 वा गोपाष्टमी समारोह का आयोजन किया गया । प्रातः 7 बजे से ही महिलाएं गौपूजन के लिए आने लगी । सुबह 10 बजे गौशाला में गौपूजन आयोजित था । समाज के गौभक्त गौपूजन हेतू गौशाला में पधारकर पं . श्रवण शर्मा द्वारा कोरोना के नियमो के अन्तर्गत गौपूजन एवं आरती करके पूण्य लाम प्राप्त किये ।

आज ग्यारह दूग्धवती गायों का दान गौशाला को निम्न गौभक्तों से प्राप्त हुआ- श्री हरि सोंथालिया – विष्टपुर दो गाय , श्री विश्वनाथ सोंथालिया – मिष्टुपुर , श्री पवन पोददार – सी एवं एरिया , श्री विमल बाकरेवाल . श्री बजरंगलाल अग्रवाल – साकची . श्री महेश अग्रवाल – सोनारी , श्री सीताराम अग्रवाल – गोलमूरी , श्री संदीप साधुराम गोयल – जुगसलाई , मे , तोदी मेडिकल कागलनगर , श्री विजय कुमार गोयनका – विष्टुपुर तथा श्री उमेश कांवटिया साकची द्वारा एक – एक गाय का दान किया गया । श्री सीताराम अग्रवाल आदित्यपुर , श्री विजय कुमार गोयनका – विष्टुपुर . सर्वश्री रिलायन्स फेब्रिक्स प्रा . लि . आदित्यपुर द्वारा विशेष अनुदान मिला । आज के कार्यक्रम में ट्रस्टी श्री उमेश कांवटिया , ट्रस्टी श्री विमल मुरारका , श्री रामअवतार अग्रवाल , श्री निर्मल अग्रवाल , श्री गिरधारीलाल शर्मा , श्री महेन्द्र गढवाल , श्री प्रदीप काबरा , श्री सुरेश नरेडी , श्री राजेश हरनाथका . श्री कैलाश चन्द अग्रवाल , श्री प्रमोद सरायवाला . श्री छीतरमल धूत , श्री दीपक रामूका , श्री दीनदयाल कांवटिया , श्री सत्यनारायण अग्रवाल ( मुन्ना ) , श्री श्रवण देनुका , श्री उत्तम नरेडी , श्री राजकुमार अग्रवाल , श्री रामरतन अग्रवाल , महासचिव महेश गोयल , अध्यक्ष कैलाश सरायवाला व समाज के गौभक्त उपस्थित थे । कल दिनांक 23.11.2020 सोमवार को प्रातः 10 बजे से कलियाडीह गौसदन ( धाघीडीह जेल के पीछे ) में श्री बालाजी जी महाराज का पुजन आयोजित है । सभी गौभक्त उक्त कार्यकम में पधारने की कृपा करें ।

Related Post