JSR:वर्तमान कोविड की परिस्थिति में प्रशासनिक निर्देशानुसार

0
436

                 सूचना

सभी सदस्यों को सूचित किया जा रहा कि वर्तमान कोविड की परिस्थिति में प्रशासनिक निर्देशानुसार

एवम कुछ आसपास की गौशालाओ के पदाधिकारियों से हुई मंत्रना के आधार पर निर्णय लिया गया है कि आगामी गोपाष्टमी पर्व पर दिनांक:२२-११-२०,रविवार प्रातः १०.००बजे गौ पूजन ,जुगसलाई गौशाला में एवम् दिनांक: २३-११-२०,सोमवार प्रातः १०.००बजे श्री बजरंगबली महाराज का पूजन का कार्यक्रम , कलियाडीह शाखा में होगा।संध्या में अधिवेशन एवम् दूसरे दिन कलियाडीह गोसदन में प्रसाद के कार्यक्रम को स्थगित किया जा रहा है।

अध्यक्ष कैलाश सरायवाला

महासचिव महेश गोयल