Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

JSR:वर्तमान कोविड की परिस्थिति में प्रशासनिक निर्देशानुसार

                 सूचना

सभी सदस्यों को सूचित किया जा रहा कि वर्तमान कोविड की परिस्थिति में प्रशासनिक निर्देशानुसार

एवम कुछ आसपास की गौशालाओ के पदाधिकारियों से हुई मंत्रना के आधार पर निर्णय लिया गया है कि आगामी गोपाष्टमी पर्व पर दिनांक:२२-११-२०,रविवार प्रातः १०.००बजे गौ पूजन ,जुगसलाई गौशाला में एवम् दिनांक: २३-११-२०,सोमवार प्रातः १०.००बजे श्री बजरंगबली महाराज का पूजन का कार्यक्रम , कलियाडीह शाखा में होगा।संध्या में अधिवेशन एवम् दूसरे दिन कलियाडीह गोसदन में प्रसाद के कार्यक्रम को स्थगित किया जा रहा है।

अध्यक्ष कैलाश सरायवाला

महासचिव महेश गोयल

Related Post