Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

हेरहंज(लातेहार) तस्करो द्वारा सखुवा का विशाल पेड़ काट कर गिराया वन बिभाग मौन।

हेरहंज थाना क्षेत्र के बरवाटोली में तस्करो द्वारा बिशाल सखुवा का पेड़ काट कर कल बुधवार को दिन के उजाले में गिरा दिया गया जिससे बिजली का पोल समेत तार क्षतिग्रस्त हो गया जिससे कई घंटो से हेरहंज प्रखंड में बिजली बाधित हो गई।

हेरहंज थाना क्षेत्र में लकड़ी तस्कर हावी है पर वन बिभाग की लापरवाही के चलते उन पर लगाम नहीं लगाई जा रही है ।तस्करो द्वारा जंगलो में ही कीमती लकड़ी को काटकर चिराया जाता है और पटरा को बाहर तस्करी कर ले जाया जाता है पर वन बिभाग की लापारवाही के चलते तस्करो पर लगाम लगाना मुश्किल हो गया है

राजधानी न्यूज ब्यूरो बबलू खान लातेहार

Related Post