Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पत्रकार अर्नब गोस्वामी के गिरफ्तारी के विरोध में विद्यार्थी परिषद् ने उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ निकाला मशाल जूलूस

कार्यकर्ताओं ने उद्धव सरकार को बताया लोकतंत्र का हत्यारा सरकार

गिरिडीहः

पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आक्रोश भड़कता जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के गिरिडीह इकाई ने शहर के टावर चाौक पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला। और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संगठन के पदाधिकारियों में कुमार गौरव और कृष्णा ने कहा कि अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है। लोकतंत्र के चाौथे स्तंम्भ पर हमला कर उद्धव ठाकरे की सरकार ने खुद को हिटलर होने का प्रमाण दिया है। इसका परिणाम महाराष्ट्र सरकार को आने वाले दिनों में भुगतना होगा। संगठन के पदाधिकारियों के नेत्तृव विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता शहर के झंडा मैदान से मशाल जुलूस लिए शहर भ्रमण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे की सरकार को लोकतंत्र का हत्यारा बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति को अविलंब महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मंजूरी देना चाहिए। क्योंकि महाराष्ट्र में अब एक हत्यारे सरकार के हाथों में सत्ता है। वहीं टावर चाौक पहुंच कर छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने हाथों में मशाल लेकर उद्धव सरकार पर जमकर भड़के। मौके पर कुंदन सिंह, अंकित कुमार, आशीष कुमार, आकाश कुमार, विशाल तिवारी, रोशन राय, विशाल कुमार, आयुष मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

गिरिडीह से चन्दन के साथ डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post