Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

पत्रकार की चोरी की गई बाइक पुलिस ने बरामद किया

जमशेदपुर: पत्रकार अमित कुमार के चोरी की गई बाइक को उलीडीह थाना के पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के बड़ा बजार थाना क्षेत्र से बरामद किया हैं ।

वहीं उलीडीह थाना प्रभारी धनंजय बैठा ने कहा की 29 /9 /2020 को पत्रकार अमित कुमार की बाइक घर के आस पास से चोरी हो गई थी और थाना में मामला दर्ज कराया गया वहीं पुरूलिया जिला के बड़ा बाजार थाना अंर्तगत बस्टनडीह से गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया गया वहीं विश्वजीत देवरिया नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया हैं।.बता दूँ दो दिन पहले ही उलीडीह पुलिश ने चोरी की 6 बाइक बाइक भी बरामद किया और तीन लोगों की गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Related Post