गिरिडीह
सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव गिरिडीह में भी पूरे श्रद्धाभाव के साथ कोरोना के मद्देनज़र प्रशासन के गाइडलाइन्स की पालन करते हुए मनाया गया .गौरतलब है की सिखों के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में एक स्वर्ण मंदिर भी है जिसकी स्थापना गुरु रामदास जी ने ही की थी .इसी पवित्र गुरुपर्व को ले कर गुरु सिंह सभा गिरिडीह की और से अखंड पाठ भी रखा गया था जिसका समापन आज किया गया वहीँ रागी जठे द्वारा सबद कीर्तन भी किया गया और गुरु साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला गया .गुरुपर्व को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया सचिव नरेंद्र सिंह शम्मी देवेंद्र सिंह चरणजीत सिंह सलूजा अमरजीत सिंहसलूजा परमजीत सिंह दुआ कुशल सलूजा डिम्पी कौर आदि का सहयोग सराहनीय रहा .
डिंपल / प्रिंस झा की रिपोर्ट