Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

एसोसिएशन की पहल का असर,नोटिस की कार्रवाई पर लगी रोक

आज एआईएसएम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन की पहल रंग लाई है.दुमका में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के बयान को छापने वाले अखबार के पत्रकारों को पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस पर डीजीपी ने ट्वीटर पर संज्ञान लिया और नोटिस की कार्यवाही पर रोक लगाने के लिए डीआईजी दुमका को जाँच के आदेश दिये.

बताते चलें कि सरकार गिरा देने के बयान को लेकर दीपक प्रकाश के बयान को दुमका के अखबारों ने प्रकाशित किया था.इस खबर के प्रकाशित होने के बाद दुमका के कुछ अख़बार के स्थानीय ब्यूरो चीफ को दुमका नगर थाना द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत करने का नोटिस भेजा गया था.मामले की जानकारी मिलने पर एसोसिएशन के द्वारा इस मामले को ट्वीट कर सरकार से नोटिस वापस लेने की मांग की गई जिसके बाद डीजीपी ने डीआईजी दुमका को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया.डीआईजी ने नोटिस का तमिला करने वाले प्रशिक्षु एसआई को थाना से हटाते हुए थानेदार को भी शो काॅज कर दिया.एसोसिएशन की इस पहल का राज्य के सभी पत्रकारों ने स्वागत किया है.

हालांकि राज्य में हो रहे पत्रकार प्रताड़ना के मामलों को लेकर आज ही एसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने राज्यपाल,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह और दुमका जिला अध्यक्ष राकेश चंदन ने प्रधानमंत्री,चुनाव आयोग,गृहमंत्री और राज्यपाल को भी पत्र लिखा है.

Related Post