गिरिडीह
गिरिडीह शहर के अति महत्वपूर्ण मानसरोवर तालाब में सोमवार को शहरी क्षेत्र के दर्जनों पूजा पंडाल के श्रद्धालुओं ने मां दुर्गे के प्रतिमा का विसर्जन किया गया। मौके पर गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणू स्वयं मौजूद थे।
यह मानसरोवर तालाब काफी दिनों से जीर्णोद्धार का बाट जोह रहा था और गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अथक प्रयास के बाद इस साल इस तालाब का जीर्णोद्धार किया गया था। जिसको लेकर इस तालाब में सोमवार को गिरिडीह उपायुक्त और एसपी के उपस्थिति में विशेष पूजा अर्चना की गई जिसके बाद मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Ik7Gk-T7-AE[/embedyt]
इसमौके पर सहर एवं आस पास के विभिन्न पूजा समिति के लोगों ने मानसरोवर तालाब पहुंच कर अश्रुपूर्ण नज़रों से माँ की प्रतिमा का विसर्जन कर भाव भीनी विदाई दी थता माँ से सभी के कुशलछेम की प्राथना की इस मौके पर ंकई प्रशासनिक पाधिकारिओं के अलावासमिति के बाबुल गुप्ता मुकेश जालान राजू पोद्दार राकेश मोदी समेत कई गणमान्य मोज्जुद थे
डिंपल / चंदन की रिपोर्ट