Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

नीरज सिहं बने ऐसोसिएशन के बोकारो जिलाध्यक्ष

आज AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं ने नीरज सिंह को बोकारो का जिलाध्यक्ष मनोनित किया है.नीरज कुमार सिहं APN न्यूज़ के बोकारो ब्यूरो हैं.

नीरज सिहं द्वारा पत्रकारहित में गहरी आस्था और कार्यशैली को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.

जिलाध्यक्ष बनने पर ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिहं भाटिया,झारखंड के सह प्रभारी अमित सिन्हा,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा,मो.सईद,प्रदेश सलाहकार राघव सिहं,अमित मिश्रा,फिरोज खान,राजेश जैसूका सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

Related Post