Breaking
Sat. Dec 21st, 2024

नगर निगम में कार्य कर रहे हैं तमाम सफाई कर्मियों ने दुर्गा पूजा में एडवांस दिए जाने की मांग

गिरिडीह

नगर निगम में कार्य कर रहे हैं तमाम सफाई कर्मियों ने दुर्गा पूजा में 5000 एडवांस दिए जाने की मांग को लेकर तारीख को बंद कर दिया कर्मियों को कहना था कि दुर्गा पूजा नजदीक है उन्हें अपने परिवार जनों के लिए बच्चों के लिए कपड़े वगै खरीदने पड़ते हैं और साल में एक ही बार यह सब का बड़ा पर्व है उनका कहना था कि अभी एडवांस ₹5000 दिया जाए तो बाद में इस राशि को हर महीने ₹1000 काटकर नगर निगम इस एडवांस को भरपाई कर सकता है इस बाबत कर्मी श्री हांडी ने बताया ई नगर निगम उनकी समस्या को सुनकर इस मांग पर जरूर ध्यान देगा

डिंपल / प्रिंस झा की रिपोर्ट

Related Post