जमशेदपुर
मेराकी ट्रस्ट द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूड़ी हासा गांव में बच्चो के बीच मनोरंजन के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वहीं बच्चो के बीच बिस्कुट ,टॉफी ,केक भी वितरण किया गया ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ao4Y_Jr9u7o[/embedyt]
वहीं इस मौके पर मेराकी ट्रस्ट के सचिव रीता पात्रो ने कहा कि कोरोना काल मे लोगो के बीच हमलोगों ने कई जरूरतमंदों के बीच मदद किया और अब बच्चो को शाररिक- मानसिक विकास के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।