गिरिडीह
गिरीडीह सीसीएल dav स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने इस बार नीट- 2020 बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम रोशन करने का काम किया है इसी को देखते हुए सीसीएल डीएवी स्कूल प्रबंधक द्वारा तमाम सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय बुला के सम्मानित किया गया बताते चलें कि नीट -2020 इब्तेशाम परवीन 628 अंक , बिदित जालान 613 अंक लेकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्तीर्ण हुए .
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hUj8_dt7eDY[/embedyt]
अन्य सफल प्रतीभागीयों में अरहम अरीब एवं अमन रजक शामिल हैं . साथ ही JEE Advance में 6000 वाँ स्थान लाकर नैंसी मंडल ने भी सफलता हासिल की सफल छात्र नैंसी मंडल को खड़कपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए चयनित कर लिया गया इस बाबत तमाम छात्र एवं छात्राओं ने विद्यालय की तारीफ की तथा खुशी जाहिर की वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक भैया अभिनव कुमार खुशी जाहिर करते हुए कहा छात्र के अंदर केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि समाज सेवा योगदान देने का भी जज्बा बना रहता है
डिंपल / प्रिंस झा की रिपोर्ट