Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

जमशेदपुर में स्नैचर गिरोह का आतंक , आज तड़के सुबह सोने की चेन लूट -video 👇

जमशेदपुर

जमशेदपुर में स्नैचर गिरोह का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां आए दिन चेन स्नेचर किसी ना किसी को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा घटना साकची थाना क्षेत्र का है. जहां रविवार तड़के बाजार से फूल खरीद कर आ रही थी। शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर एएन झा की पत्नी से ह्यूम पाइप रोड में बाइक सवार स्नैचर ने सोने की चेन लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है, कि डॉक्टर झा की पत्नी मॉर्निंग साकची बाजार से पूजा के लिए फूल खरीद कर आ रही थी

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RBcAMP11N78[/embedyt]

इसी बीच पीछे से एक बाइक सवार बेतरतीब तरीके से आया और झपट्टा मारकर गले से 29 ग्राम सोने की चेन ले उड़ा. जब तक वह कुछ समझ पाती गिर पड़ी. शोर मचाने के बाद जब तक कोई मदद के लिए पहुंचता इससे पहले ही अपराधी आंखों से ओझल हो चुका था. 100 नंबर पर डायल करने पर कोई रिस्पांस नहीं मिला. वैसे पुलिस को सूचना दे दी गई है. जहां साकची थाना पुलिस जांच में जुट गई है. वैसे आए दिन शहर में चेन स्नेचर गिरोह आतंक मचा रहे हैं. एक तरफ पूजा को लेकर प्रशासन विधि व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ चेन स्नेचर गिरोह आए दिन किसी न किसी को अपना निशाना बना रहे हैं, जो जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती हो चली है.

पप्पू तिवारी की रिपोर्ट

Related Post