Jamshedpur – सबरों के लिए बनी विशेष योजनाओं में भी संवेदकों का घोटाला जारी है टंगराइन के सबर टोला में 20 सबर परिवार के लिए दो-दो जल मीनार बना दिया गया 100 मीटर की दूरी में वहीं जहां पेयजल के लिए लोग परेशान हैं वहां एक भी जलमीनार नहीं.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7kYIha6Jtgg[/embedyt]
आपको बता दें कि पोटका प्रखंड अंतर्गत रंगराइन के सबर टोला में लगभग 20 परिवार निवास करते हैं मगर 100 मीटर की दूरी में सबरो के लिए विशेष योजना के तहत पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा दो दो जल मीनार बना दिया गया जिसमें से एक जल मीनार के टंकी से लगातार पानी रिस रहा है वह कभी भी धराशाई हो सकता है मजे की बात यह है संवेदक चाहते हैं कि ऐसे जगह में जल मीनार बने जहां लोगों का विरोध ना हो इसलिए सबरों को विकास योजनाओं से कोई मतलब नहीं वह इस पर ध्यान देते नहीं इसलिए संवेदक एक ही जगह दो दो जल मीनार बनाकर पैसे को बंदरबांट करने में लगे हुए हैं प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए कि 20 परिवार के लिए दो-दो जल मीनार वहीं जहां 100 परिवार है वहां पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं वहाँ एक भी जल मीनार नहीं दिया गया आखिर क्यों घटिया स्तर का निर्माण किए जाने से जल मीनार से दिन-रात पानी रिस रहा है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है की योजना की जांच होनी चाहिए और इस पर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है कि 1 ही जगह एक सौ मीटर की दूरी में 20 परिवारों के लिए दो-दो जल मीनार का निर्माण करना कहां तक जायज है इस बिंदु पर भी जांच होनी चाहिए.
रिपोर्ट – शिव शंकर साह