Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

गिरिडीह:नगर थाना में तैनात एएसआई विजय तिर्की अपनी जीवन रेखा आज समाप्त कर ली video 👇

गिरिडीह

नगर थाना में तैनात एएसआई विजय तिर्की अपनी जीवन रेखा आज समाप्त कर ली सूत्रों के द्वारा पता चला कि शनिवार की सुबह वह अपने आवास पर वे फंदे से लटकी लाश मिलने से गिरीडीह टाउन थाना के महक़मा मैं खलबली मच गई

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ftNzvn9zWzU[/embedyt]

उसके बाद आनन-फानन में गिरीडीह सीओ रविंद्र सिंह डीएसपी विनोद रवानी और नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो अपने दल बल के साथ उनके घर पर पहुंचे ।एएसआई के दोनों पैर मुड़े हुए जमीन पर थे। एएसआई यहां ऑफिसर्स कॉलोनी के पीछे मकान में रहते थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संदिग्ध परिस्थितियां होने की वजह से पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

डिंपल / प्रिंस झा की रिपोर्ट

Related Post