Sun. Sep 8th, 2024

अग्रवाल समाज ने जयकारे के साथ अग्रसेन महाराज की मनाई जयंती

पूजा आरती के बाद प्रसाद का हुआ वितरण,महिलाओं और बच्चों ने भी लिया भाग

गिरिडीह। अग्रवाल समाज गिरिडीह द्वारा शनिवार को पुलिस लाइन बरवाडीह में पूजा अर्चना और जयकारे के साथ भगवान अग्रसेन महाराज की जयंती मनाई गई। जयंती समारोह में अच्छी खासी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भी भाग लिया।

यह समारोह कोविड 19 महामारी को देखते हुए इस साल सादगी से मनाया गया। बरवाडीह स्थित अनिरुद्ध अग्रवाल के आवास पर इस समारोह को सादगी से मनाया गया। आयोजित समारोह में भगवान अग्रसेन महाराज का दरबार फूलों से सजाया गया। इसके बाद अग्रसेन महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुरोहित से पूजा शुरू हुई। इसके बाद महाराज की आरती गायी गई। जिसमें उपस्थित लोगों ने भी पुरोहित का साथ दिया। इसके उपरांत महाराज अग्रसेन के जयकारे लगाए गए। इसके पश्चात उपस्थित अतिथियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

वृद्धाश्रम में हुआ प्रसाद का वितरण

भगवान अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना के बाद अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बस स्टैंड स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के बीच प्रसाद और फलों का वितरण किया। उपस्थित ढाई-तीन दर्जन बुजुर्गों के बीच फलों और प्रसाद का वितरण किया गया।

ये लोग समारोह में थे उपस्थित

इस दौरान अग्रवाल समाज गिरिडीह के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल, सचिव सुधीर अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, सह सचिव विकास चंद्र अग्रवाल समेत अनिरुद्ध अग्रवाल, शम्भू शंकर अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, प्रो गणेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विकास अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल आदि ने हिस्सा लिया।

डिंपल / प्रिंस झा की रिपोर्ट

Related Post