Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

नितारा फाउंडेशन के द्वारा नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर 

जमशेदपुर:-नितारा फाउंडेशन के द्वारा दिनांक 11-10-2020को कवाली चाकरी( पोटका)मे नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 80 लोगों को नेत्र जाँच किया गया जिसमें 20लोगों का पूर्णिमा नेत्रालय में नि:शुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन किया जाएगा । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुर्व विधायक मेनका सरदार, समाजसेवी मनोज सरदार, और पूर्णिमा नेत्रालय के डाॅ एम डी शहाबुद्दीन, रिना चौधरी, संजीदा एवं संस्था के तरफ से शम्भु नाथ, अमित कुमार, ज्ञान प्रकाश, कोमल, तारकेश्वर महतो, गोबिंद, रवि कर्ण, गुनाधर, रमेश अग्निहोत्री, अशोक शर्मा, जितेन हो, प्रकाश सरदार, विशाल खंडवाल, लखन सरदार, रविन्द्र नाथ सरदार मुख्य रूप से उपस्थित थे

Related Post