Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

माँ दुर्गा के चार फीट के मूर्तियां बनाने में लगे कलाकार video 👇

जमशेदपुर कोविड 19 को देखते हुए इस बार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक माँ दुर्गा के मूर्तियाँ चार फीट का ही बनाई जा रही हैं , मूर्ति बनाने वाले कलाकार दिन -रात मेहनत कर मां दुर्गा का रूप देने में लगे हुए हैं ,वहीं राज्य सरकार के आदेश से पहली बार छोटे मूर्तियाँ बनाई जा रही हैं।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=BkYCqvlqSJE[/embedyt]

मूर्ति बनाने वाले कलाकार का कहना है कि राज्य सरकार के आदेश से चार फीट का ही मूर्ति बनाया जा रहा हैं, छोटे मूर्तियाँ बनाने से सजावट का सामान नही मिल रहा हैं,और सजावट की सामानों की महंगाई भी बढ़ गई हैं, मजदूरी रेट भी काफी बढ़ गया हैं ,बड़ा मूर्ति बनाने से हमलोगों को फायदा होता था लेकिन छोटे मूर्ति में फायदा कम होगा इस साल हमलोगों को काफी दिक्कत हो गया हैं ।

Related Post