Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

फैलाई ओवर ब्रिज बनाए जाने का ग्रामीणों का विरोध,काम रोका

चांडिल। चांडिल गोलचक्कर के समीप फ्लाईओवर बनाए जाने को लेकर पाटा गांव के ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते हुए सैकड़ो ग्रामीणों ने बुधवार को निर्माण कार्य को रोक दिया. जिसके बाद एनएचआई के कर्मियों ने इस बात को उच्च अधिकारी के सामने रखने की बातें कहीं. इस दौरान रुदिया पंचायत के मुखिया ज्योति लाल माहली ने कहा कि टाटा रांची मार्ग पाटा गांव के पास ओवरब्रिज बनाया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों के लिए अंडरपास की व्यवस्था नहीं की गई है. अंडर पास नहीं होने के कारण ग्रामीणों को सड़क पार करने में काफी परेशानी होगी. मुखिया श्री माहली ने बताया कि पाटा गांव में अंडरपास को लेकर सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री सचिव व एनएचआई के कर्मी को कई बार लिखित आवेदन दी गई है कि पाटा गांव में अंडरपास की व्यवस्था की जाए. लेकिन एनएचआई के द्वारा बिना अंडरपास किए ही फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है. इस अवसर पर मुखिया ज्योति लाल माहली, मंगल हेम्ब्रम, गोपाल मार्डी, सनातन हांसदा, शंभू मार्डी आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे.

चांडिल से संजय शर्मा  7870123959

Related Post