Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

इस बार दुर्गा पूजा में ना ही सजावट होगी ना ही भक्तों के बीच प्रसाद वितरण होगा गाईड लाइन के उल्लंघन पर एफ.आई.आर. दर्ज होगी – एस. डी.ओ. video 👇

चांडिल

चांडिल – दुर्गापूजा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक एस. डी.ओ. रंजीत लोहरा की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार में आयोजित हुई.जिसमे सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों को पालन करने के साथ ही सादगी व शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा पर्व मानने के प्रस्ताव का , उपस्थित पूजा समिति सदस्यों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया .अनुमंडल पदाधिकारी ने पूजा समिति से कोरोनावायरस महामारी के कारण झारखंड सरकार द्वारा दुर्गा पूजा पर्व को लेकर जारी कि गई दिशानिर्देशों की गाइड लाइन का पालन हर हाल में करने को कहा .

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ltQuCgZrJs0[/embedyt]

गाईड लाईन के अनुसार कोई बिजली की सजावट नहीं होगी ,न ही किसी प्रकार की पूजा के दौरान भीड़ , केवल 7 व्यक्ति पुजारी सहित मौजूद रहेंगे , न ही विसर्जन जुलूस न ही प्रसाद वितरण होगा .उन्होंने कहा पूजा प्रत्येक वर्ष आयेगी इस बार महामारी से बचाव करते हुए पर्व मानना है . उन्होंने आगाह करते हुए कहा गाइड लाईन का उल्लंघन करते पाए जाने पर पूजा समिति पर कारवाई होगी.मौके पर मौजूद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र नाथ बंका ने कहा कि पूजा आयोजनकर्ता कमिटी कोविड-19 के गाईड लाईन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते है तो उनके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत एफ.आई.आर. दर्ज होगी.इस अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी सहित चांडिल, नीमडीह, ईचागढ़, कुकडू के प्रखंड व थाना के पुलिस व पदाधिकारी सहित जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक शाव, चांडिल मध्य जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायक, जीप सदस्य चांडिल माधव सिंह मानकी, झारखंड मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मन मन सिंह, कपाली नगर परिषद सदस्य मो सरवर आलम ,झामुमो नेता सुखराम हेंब्रम, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ,महेंद्र कुमार महतो,कबूल पाल ,गणेश वर्मा, प्रताप सिंह, निखिल महतो, नित्यानंद महतो, आनंद गोराई, आदि पूजा समिति सदस्य उपस्थित थे.

चांडिल से संजय शर्मा  7870123959

Related Post