Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

नहाने आए 16 दोस्तों में से एक दोस्त के डूबने से हुई मौत 2 दिनों के बाद गोताखोरों की मदद से नदी से लाश को बाहर निकाला गया video 👇

Jamshedpur – पोटका थाना क्षेत्र के शंकरदा पंचायत अंतर्गत पिकनिक स्पॉट पहाड़ भंगा में गोलमुरी थाना क्षेत्र से नामदा बस्ती से नहाने आए 16 दोस्तों में से एक दोस्त के डूबने से हुई मौत 2 दिनों के बाद गोताखोरों की मदद से नदी से लाश को बाहर निकाला गया पोटका थाना लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए MGM भेज दिया है.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_80wKTd6tio[/embedyt]

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पोटका थाना क्षेत्र के पहाड़ भंगा सभी दोस्त नहाने व फोटो खिंचवाने आए हुए थे नहाने के क्रम में एक दोस्त सौरव बाग डूबने से मौत हो गई पानी का बहाव इतना तेज था कि सौरव बाग डूबने के बाद बह गया था काफी खोजबीन के बाद 2 दिनों तक लाश बरामद नहीं हो पाने पर गोताखोरों की मदद से आज लाश को बाहर निकाला गया पोटका पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है

वहीँ सौरभ मां-बाप का इकलौता बेटा था जो एबीएम कॉलेज जमशेदपुर में ग्रेजुएशन फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहा था इससे पहले 20 दिन पहले परसुडीह थाना क्षेत्र के एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी.

शिव शंकर साह, mob no – – 9113773766

Related Post