जमशेदपुर
जमशेदपुर विमेंस कॉलेज से शिरीन आजाद (Msc) 98.88 प्रतिशत रसायन विज्ञान में नंबर लाकर कॉलेज की टॉपर हुई है शिरीन को सम्मानित करने के लिए पोटका विधायक संजीव सरदार उनके आवास में पहुंचे एवं फूलों के गुलदस्ता देकर शिरीन आजाद को सम्मानित किया शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा माहौल तैयार करने और संस्कार देने के लिए फूलों के गुलदस्ता देकर पिता सलीम आजाद तथा माता तमन्ना प्रवीण को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया
रिपोर्ट – शिव शंकर साह, mob no – 9113773766