Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

Jamshedpur demand justice:पति सास और ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान video 👇

जमशेदपुर :अपने पति सास और ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान जमशेदपुर के बिरसानगर हुरलुंग की एक महिला अपने और अपने दस वर्षीय बच्चे के लिए इंसाफ की मांग को लेकर जिला पुलिस मुख्यालय पहुंची. जहां जिले के एसएसपी को महिला ने एक शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय दिलाने की मांग की.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ppFx_0fXmAE[/embedyt]

महिला के अपने पति सास और ससुरालवालों पर प्रताड़ित किए जाने और जान से मारने का प्रयास करने के मामले में बिरसानगर थाने में हुए समझौते का उल्लंघन करते हुए मकान बेचकर गहने एवं कपड़े लेकर फरार होने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि ससुरालवालों से 2019 में विवाद के बाद वह मायके में रह रही थी. बिरसानगर थाने में समझौता होने के बाद भी उसके ससुरालवाले प्रताड़ित करते थे. बीते 20 सितंबर को जब वह अपने ससुराल कुछ जरूरी सामान लेने पहुंची तो न पति तारक नाथ मुखर्जी घर पर था, न सास सविता मुखर्जी या ससुराल के अन्य सदस्य. महिला के बताया कि उसके ससुरालवालों ने घर के साथ उसके मायके से मिले गहनों और जेवरातों को भी अपने साथ ले गए.

Related Post