नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. रोहित आईपीएल में 5 हज़ार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. रोहित को आज के मुकाबले में 5 हज़ार रनों के आंकड़े को छूने के लिए महज़ दो रनों की ज़रूरत थी और उन्होंने ये कारनामा मैच में खेली गई अपनी पहली ही गेंद पर चौका जड़कर कर दिया.
रोहित शर्मा ने पंजाब के खिलाफ आज अपने 193वें मुकाबले में 5 हज़ार रन के आंकड़े को छूआ. उन्होंने 187वें इनिंग्स में ये कारनामा किया. आज के मुकाबले से पहले रोहित ने एक शतक और 37 अर्धशतक भी बनाएं. इस दौरान उन्होंने 436 चौके और 201 छक्के जड़े
खास बात ये है कि मुकाबले में 10 रन बनाते ही रोहित ने किंग्स एलेवन पंजाब के खिलाफ अपने 600 रन भी पूरे कर लिए हैं.
विराट कोहली और सुरेश रैना पहले ही पा चुके हैं ये मुकाम
आपको बता दें कि रोहित से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना आईपीएल में पांच हज़ार रन बना चुके हैं. 180 मुकाबलों में 5430 रनों के साथ विराट कोहली रनों के मामले में आईपीएल में सबसे आगे चल रहे हैं. उन्होंने इस दौरान 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं.
विराट के बाद रैना का नंबर आता है, जिन्होंने 193 मैचों में 5368 रन बनाए हैं. रैना ने एक शतक और 38 अर्धशतक जड़े हैं. रैना ने 33.34 की एवरेज और 137 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं. हालांकि रैना इस सीज़न में आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं.