Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

सड़क पर गंदे पानी बहने से आम जनता परेसान ,नही हुआ समाधान video 👇

जमशेदपुर:

जमशेदपुर बिरसानगर 10 नंबर जोन जाहेरा टोला मुख्य सड़क पर नाली की गंदा पानी बहने से आम जनता काफी परेसान हैं बताया जा रहा पिछले कई दिनों से नाली की गंदा पानी इस मुख्य सड़क पर बह रही हैं लेकिन अब तक किसी ने समाधान नही किया ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8TpOGvnxgvQ[/embedyt]

वहीं भारतीय जन मोर्चा के मीडिया प्रभारी शंकर कर्मकार ने कहा कि विधायक सरयू राय जी को इस पूरे मामले का अवगत करा कर जल्द समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, लगातार स्थानीय विधायक द्वारा समस्या का समाधान करने के लिए जनता की समस्या को सुन कर समस्या का निदान कर रहें हैं ।

Related Post